Wednesday, November 18, 2015

Effective remedies for chin hair removal in Hindi | ठोड़ी के बालों को हटाने लिए घरेलू उपचार

healthtiphindi.blogspot.com
Effective remedies for chin hair removal in Hindi | ठोड़ी के बालों को हटाने लिए घरेलू उपचार
                अनचाहे बाल चेहरे पर धब्‍बे की तरह होते हैं, अगर ये बाल ठोढ़ी पर हों तो इनको हटाना ही सही है, क्‍योंकि इससे आकर्षण कम होता है। इसे हटाने के लिए घर पर बनें कुछ पेस्ट उपयोगी हो सकते हैं। बाल निकालने के लिए घरेलू उपचार सबसे उत्तम है क्योंकि इनका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता। प्रतिक्रियात्मक उत्पादों की तुलना में घरेलू उत्पाद प्रभावी हैं और आपकी त्वचा के लिए उपयुक्‍त भी हैं। इस बारें में विस्तार से जानने के लिए इस स्लाइडशो को पढें।  

1. संतरे के छिलके से बना पैक
दो संतरे के छिलके पीसें, इस पाउडर को कटोरी में रखें। इस कटोरी में गुलाब जल और बादाम का पाउडर मिलाएं। इन सभी घटकों को आपस में मिलाएं तथा फिर इसे अपनी ठोढ़ी पर लगायें। ठोढ़ी के बालों को दूर करने के लिए यह एक उत्तम उपाय है।

2. ओटमील पैक या जौ
मुट्ठी भर ओट्स उबालें। ठंडा करें और एक ओर रख दें। इस ओट्स में एक बूंद नीबू का रस और शक्कर मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाएं तथा अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए इस पैक को ठोढ़ी पर लगायें। ठोढ़ी के अनचाहे बालों को हटाने के लिए नीबू के रस में जौ का पानी मिलकर लगायें। सुबह उठकर इस मिश्रण से चेहरे को धोएं।

3. पपीता व प्याज का पेस्ट
क्या आप जानते हैं कि कच्चे पपीते का पेस्ट अनचाहे बालों को निकालने के लिए अच्छा होता है। पपीते के गूदे का उपयोग एक पतले पैक के रूप में 
किया जाता है जिसे सूखने पर उल्टी दिशा में खींचकर निकलना पड़ता है। दो प्याज़ लें तथा उनकी पेस्ट बनायें। इस पेस्ट में टमाटर का रस मिलाएं 
तथा ठोडी के अनचाहे बालों को दूर करने के लिए इस पैक को ठोडी पर लगायें। 

4. अखरोट और बादाम का स्क्रब और पोटैटो पील
कुछ (6) अखरोट और मुट्ठी भर बादाम लें तथा इन्हें पीसें। इन दोनों को मिलाएं तथा इसमें थोडा सा गुलाब जल मिलाएं। इस पैक का उपयोग करने से चेहरे 
के अनचाहे बाल जल्दी दूर होते हैं। आलू को पीसकर गाढ़ा पेस्ट बनायें तथा इसमें अखरोट का पेस्ट मिलाएं। ठोडी के अनचाहे बालों को निकालने के 
लिए इस पैक का उपयोग करें।

5. टमाटर और बेसन
2 टेबलस्पून बेसन में टमाटर का रस मिलाएं। इस मिश्रण को ठोडी पर 15 मिनट तक लगा रहने दें। इस पैक को चेहरे से उतारें और जैसे ही आप पैक निकलेंगी वैसे ही आप देखेंगी कि अनचाहे बाल पैक के साथ निकल आते हैं।

6. नींबू शुगर बेसन स्क्रब
शक्कर और नीबू को मिलाकर बनाया हुआ स्क्रबर बालों को निकालने के लिए दूसरा सबसे उत्तम पेस्ट है। यह संवेदनशील त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है। शक्कर मृत त्वचा को निकालती है जबकि नीबू बालों के रंग को हल्का करता है। बेसन में नीबू का रस मिलाएं। इन दोनों का मिश्रण ठोढ़ी के अनचाहे बालों को निकालने के लिए करें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 20 मिनिट तक लगा रहने दें तथा फिर धो डालें।

7. हल्दी का पैक और गुलाबजल
ठोढ़ी के बालों को हटाने के लिए हल्दी का पैक सबसे उत्तम घरेलू उपचार है। दूध में एक टेबलस्पून हल्दी मिलाएं तथा इस मिश्रण को चेहरे पर लगायें। 15 मिनिट बाद गुनगुने पानी से धो डालें। अपने चेहरे को प्रतिदिन दो बार गुलाब जल से धोएं। इससे चेहरे के बाल मृत हो जाते हैं तथा साथ ही साथ ठोढ़ी की त्वचा का रंग भी उजला होता है।

-------$$$$$$$-------

Unwanted hairs are like spots on the face, the hair on the chin if it is only right to delete them, because it is less attraction. Be certain to remove the paste can be useful at home. Home remedies for hair removal is the best because they do not have any side effects. Reflective products compared to domestic products are effective and are suitable for your skin. To learn more about this, read the slideshow.   

1. Pack made ​​from orange peel
Grinding 
two orange peel, put the powder in the bowl. Mix rose water and almond powder in the bowl. Mix all of these components together and then apply it on your chin. Chin, it's a good idea to remove the hair. 

2. Pack oatmeal or barley
oats boil handful. Cold and leaving aside. Mix lime juice and sugar in a drop in the oats. Mix it well and to get rid of unwanted hair on the chin and apply the pack. Chin for removing unwanted hair in lemon juice together and apply barley water. Wash the face with this mixture morning. 

3. Papaya and onion paste
of raw papaya paste that you know is good for removing unwanted hair. Use a thin pack of papaya pulp as  
the drying is carried out by pulling in the opposite direction does. Take two onions and make the paste. Mix tomato juice in the paste  
and the chin to remove unwanted hair on chin and apply this pack.  

4. Walnut and almond scrub and Potato Peel
some (6) and a handful of walnuts and almonds make these grinding. Mix the two and a little rose water and mix. Using the pack faces  
are away unwanted hair quickly. Make a thick paste by grinding the potatoes and add the walnut paste. Chin to remove unwanted hair, use this pack. 

5. Tomatoes and flour
2 tablespoons tomato juice Mix in flour. This mixture took 15 minutes to leave the chin.Launch of the pack face and as soon as you shall see that you pack shall likewise packed with unwanted hair come out. 

6. Lemon sugar scrub flour
, sugar and lemon to remove hair from the fusion of the scrubber is the second best paste. It is very useful for sensitive skin. Sugar removes dead skin, while lemon lightens hair color. Mix in flour lemon juice. Combine the two to remove unwanted hair on the chin. This mixture on your face and leave it on for 20 minutes then wash. 

7. Pack of turmeric and rosewater
pack of turmeric for chin hair removal is the best home remedies. Mix in milk tablespoons turmeric and apply this mixture on the face. Wash with lukewarm water after 15 minutes.Wash your face twice daily with rose water. This facial hair are dead as well as the color of the skin of the chin is also white.

No comments:

Post a Comment