Tuesday, November 3, 2015

How to use Garlic, Home remedies of garlic | लहसुन का घरेलू उपचार

         
healthtiphindi.blogspot.com
How to use Garlic, Home remedies of garlic
                  आधुनिक रिसर्च के अनुसार लहसुन दुनिया में मौत के सबसे बड़े कारण बनने वाले तीन रोगों के उपचार के लिए एक सबसे सस्ता और सुरक्षित उपाय है। इसके औषधीय गुणों को लेब और मल्टीनेशनल फार्मा कंपनियों में काम कर रहे वैज्ञानिक भी नतमस्तक होकर मानने लगे हैं। लहसुन की जरा सी सुगंध घंटो तक हमारी रसोई से लेकर कपड़ों और मुंह तक समायी रहती है। इसी लहसुन की खनक या उपयोगिता की पैरवी करने वाले कम से कम 4245 रिसर्च शोध पत्र भी हैं, जो दुनिया भर के तमाम अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स (शोध पत्रिकाओं) में प्रकाशित हो चुके हैं। इन तमाम शोध पत्रों के अध्ययन से पता चलता है कि लहसुन कम से कम 150 तरह क रोगों या लक्षणों जैसे कैंसर से लेकर डायबिटीज और दिल के रोगों, रेडिएशन के साईड इफेक्ट्स आदि के नियंत्रण में कारगर साबित हुआ है।

1. एक कप तिल के तेल में 8 लहसुन की कलियां डालकर गर्म करें और ठंडा होने पर कमर से लेकर जांघों तक इससे मालिश करें। इससे साइटिका में काफी फ़ायदा होता है।

2. सूखे लहसुन की 15 कलियां 1/2 लीटर दूध और 4 लीटर पानी को एक साथ उबाल लें। इस पानी को इतनी देर उबालें कि पानी आधा रह जाए। इस पानी  को जब गैस और दिल के रोग से ग्रसित रोगियों को दिया जाता है तो आराम मिल जाता है।

3. जिन लोगों को जोड़ों का दर्द या आमवात जैसी शिकायतें हो, लहसुन की कच्ची कलियां चबाना उनके लिए बेहद फायदेमंद होता है। बच्चों को यदि पेट में कृमि (कीड़े) होने की शिकायत हो तो लहसुन की कच्ची कलियों का 20-30 बूंद रस एक गिलास दूध में मिलाकर देने से कृमि मर कर शौच के साथ बाहर निकल आते हैं।

4. सरसों के तेल में लहसुन की कलियों को पीसकर उबाला जाए और घावों पर लेप किया जाए तो घाव तुरंत ठीक होना शुरू हो जाते हैं।

5. हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हो उन्हें रोजाना सुबह लहसुन की कच्ची कली चबाना चाहिए, नमक और लहसुन का सीधा सेवन खून साफ करता है।

6. ब्लड में प्लेटलेट्स की कमी होने पर भी नमक और लहसुन का समान मात्रा में सेवन करना चाहिए।

7. लहसुन के एंटीबैक्टिरियल गुणों को आधुनिक विज्ञान भी मानता है, इसका सेवन बैक्टीरिया जनित रोगों, दस्त, घावों, सर्दी-खांसी और बुखार आदि में बहुत फायदा करता है।

8. लहसुन की 2 कच्ची कलियां सुबह खाली पेट चबाएं। इसके आधे घंटे बाद आधा चम्मच मुलेठी पाउडर का सेवन करें। यह उपाय दो महीने तक लगातार करें। मान्यता है इससे दमा रोग जड़ से खत्म हो जाता है।

9. लौकी 50 ग्राम और लहसुन की कलियां 10 ग्राम लेकर पीस लें और इसे आधे लीटर पानी में उबालें।जब आधा पानी रह जाए तो छानकर कुल्ला करें। इससे दांत दर्द दूर होता है।

10. कान में कीड़ा चला जाने पर सूरजमुखी के तेल में लहसुन की दो कलियां डालकर गर्म करें, और फ़िर इस तेल की कुछ बूंदें कान में डालें, इससे कीट बाहर निकल आता है।

-------$$$$--------

                  According to modern research, the major causes of death in the world garlic for the treatment of the three diseases is the most economical and safe way. Its medicinal properties and multinational pharmaceutical companies working in the labs and scientists are beginning to accept the neck. Just hours garlic flavor and mouth have overturned clothing from our kitchen stays. The tinkling of garlic or utility lobbying least 4245 research papers are also all around the world international journals (journals) have been published in. The study shows that these papers garlic diseases or symptoms of at least 150 such as diabetes and heart diseases, ranging from cancer, radiation side effects, etc. have proved effective in the control. 
 
1. 8 garlic buds pour a cup sesame oil is heated and cooled from the waist to the thighs and rub it. This sciatica is quite profitable. 
2. Dried garlic buds 1/2 to 15 litters and 4 litters of water to boil together. Boil the water so long that the water remains half. The water, when gas and heart disease if given to patients with comfort is found. 
3.Those joint pain or have complaints such as rheumatism, garlic is extremely beneficial for them to chew the raw buds. If children stomach worms (worms) to be compliant raw garlic buds Mix 20-30 drops of juice to a glass of milk to the worms come out with defecation. 
4. Grind garlic buds are boiled in mustard oil and apply it on the lesions if the wound would begin immediately. 
5. High blood pressure complaints bud chew them raw garlic every morning, salt and garlic directly Taking blood clears. 
6. Blood platelets lack of equal amounts of salt and garlic should be taken. 
7. Garlic Antibacterial properties modern science acknowledges its intake bacterial diseases, diarrhoea, sores, cold, cough and fever, etc. are very good. 
8. 2. Chew raw garlic buds morning on an empty stomach. After half an hour and take ½ teaspoon of liquorice powder. It continuously measures in two months. Recognize that asthma is eliminated. 
9. Gourd 50 grams and 10 grams Grind garlic buds and a half litter of water to rinse filter boil half the water remains. This toothache is off. 
10. ear worm to run on two buds of sunflower oil, add the garlic, heat, and then add the oil a few drops in the ear, the insect comes out.

Note: Hindi to English translate may vary.

No comments:

Post a Comment