How to do Hair care in winters । सर्दियों में बालो की देखभाल कैसे करें |
A. बाल उगाना :-
प्याज़ और शहद के मिश्रण में हरे धनिया का रस मिला ले। इसके नियमित उपयोग से काफी असर दिखने लगता हे। ये उपाय जड़ते बालों में भी उपयोगी है।
B. नीम की पत्तिया :-
नीम की पत्तियों को उबाल कर उसे छान ले। इस पानी से बाल धो ले। ये एक बहुत ही अच्छा एंटीसेप्टिक हे। क्योकि dandruff में काफी असरदार होता हे।
C. Dandruff (बालों में रूसी) प्याज और शहद का रस बालों की जड़ो में लगायें ।
D. Olive Oil :-
लौंग का तेल हल्का गरम करके बालों की जड़ो में उससे मालिश करे। ये Dandruff हटाने के साथ-साथ बालो को एक बेहतर कंडीशनिंग भी देता है ।
E. शहद :-
बालो को अच्छे से ब्रश करने के बाद उन पर शहद का पैक लगाये। इसके लिए 2 चम्मच शहद में 1 चम्मच गरम पानी मिला कर उसे थोडा पतला कर ले। फिर इसे एक ब्रश की सहायता से बालों की जड़ो से लेकर अंत तक लगा ले। 20 मिनट रखने के बाद हलके गरम पानी से धो ले।
Note:- शहद का उपयोग तेलिए (Oily) पदार्थो के साथ नहीं करें
F. केला :-
आधा केला, 1 चम्मच लौंग का तेल ( Olive Oil ), आधा कप दही इसे मिक्सर में मिक्स कर ले। अब इस पैक को आधे घंटे के लिए बालो में लगा ले। फिर हलके गरम पानी से धो ले।
No comments:
Post a Comment