Monday, October 26, 2015

Useful Home remedies of Amla | आँवला का घरेलु उपयोग व उसके फायदे

healthtiphindi.blogspot.com
Useful Home remedies of Amla | आँवला का घरेलु उपयोग व उसके फायदे
              

                 आँवला एक गुणों से भरपूर फल है, इसलिए इसका सेवन सेहत बनाने वाला माना जाता है। घरों में आँवले का स्वादिष्ट अचार और मुरब्बा तैयार किया जाता है। आयुर्वेद से लेकर आधुनिक विज्ञान भी आँवले के औषधीय गुणों का लोहा मानता आया है। आदिवासी भी आँवले को अनेक हर्बल फार्मूलों में एक महत्वपूर्ण औषधि के तौर पर उपयोग में लाते है। 

Amla is a fruit of goodness, so its intake is known to create health. Houses of Aanvle tasty pickles and jam is prepared. From the modern science of Ayurveda medicinal properties Aanvle iron is observed. Tribal also Aanvle many herbal formulas that use it as an important drug.


1. आंवले का रस(करीब 50 मि ली) तैयार कर लें। इसमें 5 ग्राम गाय का घी मिलाएं। रोजाना रात सोने से पहले लेने से वीर्य में कम शुक्राणुओं की शिकायत दूर होती है। एक माह तक लगातार इस फॉर्मूले के सेवन से फर्क महसूस किया जा सकता है।
2. शारीरिक ताकत और मजबूती के लिए आंवले को बहुत अच्छा माना जाता है। आंवले के चूर्ण के साथ यदि गिलोय के तने का चूर्ण भी मिलाकर लें। इससे शरीर में ऊर्जा का जबरदस्त संचार होता है। इस मिश्रण के साथ छोटा गोखरू की जड़ों के चूर्ण को भी मिलाएं। इसे दूध के साथ रात को सोने से पहले लिया जाता है।

3. मुंह में छाले होने पर आंवले की पत्तियों को चबाएंं। छालों में आराम मिल जाता है। खाने खाते समय जीभ दांत के बीच आ जाए और खून निकल आए तो तुरंत आंवले की पत्तियों को चबा लें। आराम मिल जाएगा।

4. सूखे आंवले और आंवले की सूखी पत्तियों की समान मात्रा (लगभग 4 ग्राम) लें। इन्हें पीस लें, इस मिश्रण में हल्दी का चूर्ण मिलाएं। दिन में कम से कम दो बार भोजन के बाद इसे लें, फायदा होगा। डायबिटीज के नियंत्रण में यह फार्मूला काफी कारगर है।
5. शहद के साथ आंवले के चूर्ण को खाने से भी ताकत बढ़ती है। आंवले को तिल के साथ मिलाकर बीस दिनों तक रोजाना सुबह खाली पेट खाएं। इससे शरीर को चुस्त और दुरूस्त होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। यह मिश्रण स्वास्थ्यवर्धक होता है।

6. पेशाब के समय जलन की शिकायत हो तो आंवला एक फायदेमंद उपाय है। आंवले का रस तैयार कर लें। उसमें स्वादानुसार शक्कर, शहद और घी मिलाकर पिएं तो पेशाब की जलन शांत हो जाएगी।

7. एक गिलास आंवले के जूस में 2 ग्राम हल्दी चूर्ण मिला लें। इसे नियमित रूप से पीने पर शरीर की स्फूर्ति बनी रहती है। यह डायबिटीज नियंत्रण के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होता है। आधुनिक विज्ञान भी आंवले और हल्दी के मिश्रण को डायबिटीज के लिए कारगर मानता है।

8. आंवले चूर्ण और अश्वगंधा की जड़ को समान मात्रा में मिलाकर पीस लें। इस चूर्ण का सेवन कम से कम दिन में दो बार करें। यह पुरुषों की कमजोरी को दूर करता है। डायबिटीज नियंत्रण के लिए भी यह एक अच्छा उपाय है।

9. आंवले को पीपल की छाल और चित्रक की पत्तियों की समान मात्रा (6 ग्राम) लेकर 40 मिली पानी के साथ उबाल लें। इसका काढ़ा तैयार कर लें। इसे दिन में चार से पांच घंटों के अंतराल से रोगी को पिलाएं। बुखार उतर जाएगा।

10. आंवले को पीसकर घी में सेंक लें। इस मिश्रण को सूंघने से नाक से निकलने वाले खून या नकसीर में आराम मिलता है। इसे नाक के बाहर लगाने से भी आराम मिलता है।

----$$$----

1. Amla juice (approximately 50 m l) prepare. Mix 5 g of the cow's ghee. Every day before going to bed the night by taking the complaint is low sperm in semen. A month of continuous use of this formula can feel the difference.

2. Physical strength and robustness of the Indian gooseberry is considered very good. Amla powder mixed with the Giloy trunk also offers powder. This communication is tremendous energy in the body. With this mixture, add the powder to the roots of small bunions. It is taken with milk at night before bedtime.

3. Indian gooseberry leaves Cbaann on mouth ulcers. Comfort gets blisters. To come between the teeth and tongue while eating dinner blood came out immediately chew the leaves of gooseberry. Guests will find.

4. dried amla and equal volume of dry leaves of Indian gooseberry (about 4 grams) stay. Grind them, add the mixture of turmeric powder. At least twice a day after meals take it, will benefit. This formula is very effective in the control of diabetes.

5. amla powder with honey to eat the strength to strength. Amla mixed with sesame empty stomach every morning to eat twenty days. It does not take much time to restore the body fit and feel. This mix is ​​healthy.

6. complained of a burning sensation when urinating Amla is a beneficial way. Prepare amla juice. The taste of sugar, honey and ghee piss drink will calm irritation.

7. A glass of 2 grams of Indian gooseberry juice and mix turmeric powder. Drink it regularly every body persists. This is a boon for diabetes control. Amla and turmeric mixture of modern science also considers effective for diabetes.

8. Ashwagandha root of amla powder and grind in the same measure. The powder consumed at least twice a day to. It removes the weakness of men. It is also a good remedy for diabetes control.

9. People of Indian gooseberry bark and leaves of the same volume of wort (6 g) with about 40 ml of water to boil. Prepare the brew. Four to five hours in the day interval Feed the patient. Will fever.
10. Soak amla ground with ghee. The mixture coming out smelling blood or bleeding from the nose in relief. It also provides relief from nose put out.

No comments:

Post a Comment