Thursday, October 29, 2015

Useful home remedies of Papaya | पपीता के घरेलु उपयोग एवं फायदे

HealthTipHindi.blogspot.com
Useful home remedies of Papaya | पपीता के घरेलु उपयोग एवं फायदे
                पपीता एक टेस्टी और हेल्दी फ्रूट है। सिर्फ फ्रूट ही नहीं इसका पूरा पौधा कई तरह के औषधीय गुणों से भरपूर है। कच्चे पपीते में विटामिन ए और सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। आयुर्वेद में पपीता को अनेक लाइलाज बीमारियों को दूर करने वाला माना गया है। पपीता पाचन संबंधी दिक्कतों, पीलिया, हर्निया,प्रजनन क्षमता बढ़ाने वाला, दिल के लिए उपयोगी, कोलेस्ट्रॉल के रोगियों के लिए यह अमृत के समान है।

नियमित रूप से पपीता का सेवन करने से त्वचा हमेशा जवान बनी रहती है, बालों का झड़ना, एसिडिटी, गैस, वर्मस, कमजोरी, विटामिन सी से होने वाले रोग, बवासीर, स्किन प्रॉब्लम्स, अनियमित मासिक धर्म आदि बीमारियां दूर हो जाती है। इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस, लौह तत्व, विटामिन- ए, बी, सी, डी प्रोटीन, कार्बोज, खनिज आदि अनेक तत्व एक साथ पाए जाते हैं। इसलिए यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है।

                Papaya is a tasty and healthy fruit. The whole plant, not just the fruit is rich in numerous medicinal properties. Raw papaya rich in vitamins A and C is found. Papaya in Ayurveda is considered to overcome the many incurable diseases. Papaya digestive problems, jaundice, hernia, increases fertility, useful for heart, cholesterol for patients it is like nectar. 

Regular intake of papaya skin always remains young, hair loss, acidity, gas, Wermus, weakness, vitamin C disease, haemorrhoids, Skin Problems, irregular menstruation ends etc. diseases. Calcium, phosphorus, iron, vitamin A, B, C, D, protein, Carboj, minerals etc. Many elements occur together. Hence it is extremely beneficial to health.


1. पपीता हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद होती है, क्योंकि इसमें कारपेन या कार्पेइनज नामक एक क्षारीय तत्व होता है, जो ब्लडप्रेशर को नियंत्रित करता है। इसी कारण हाई ब्लड प्रेशर के रोगी को एक पपीता (कच्चा) नियमित रूप से खाते रहना चाहिए।

2. नए जूते-चप्पल पहनने पर उसकी रगड़ लगने से पैरों में छाले हो जाते हैं। यदि इन पर कच्चे पपीते का रस लगाया जाए तो बहुत जल्दी आराम मिलता है।
3. पपीते का रस अरुचि, अनिद्रा, सिर दर्द, कब्ज व आंव-दस्त आदि रोगों को ठीक करता है। आपको भूख नहीं लगती या पेशाब ठीक से नहीं होता तो सुबह में नियमित रूप से पके पपीते का सेवन करें। इससे भूख भी लगने लगेगी और पेशाब से संबंधित समस्या भी दूर हो जाएगी।

4. पपीते के रस के सेवन से खट्टी डकारें बंद हो जाती है। यह दिल के रोग, आंतों की कमजोरी आदि को भी दूर करता है। पपीता पेट के लिए तो वरदान माना गया है। इसमें पेप्सिन नामक तत्व पाया जाता है, जो भोजन को पचाने में मदद करता है। इसका सेवन रोज करने से पाचन शक्ति में बढ़ोतरी होती है।

5. यदि आप कील-मुंहासों से परेशान हैं तो कच्चे पपीते के गूदे को शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और जब वह सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। उसके बाद मूंगफली के तेल से हल्के हाथ से चेहरे पर मालिश करें। एक महीने तक नियमित रूप से ऐसा करने से आपको काफी लाभ होगा।

6. पपीते के दस बीज पानी में पीस कर चौथाई कप पानी में मिला कर पीने से पेट के कीड़े मर जाते हैं। इसका एक हफ्ते तक नियमित रूप से उपयोग करना चाहिए। बच्चा मां के दूध पर निर्भर रहता है, लेकिन कई बार ऐसा देखने में आता है कि मां को पर्याप्त दूध नहीं होता, जिससे बच्चा भूखा रह जाता है। कच्चे पपीते की सब्जी खाने से मां के दूध में बढ़ोतरी होती है।

----$$$----
1. Papaya is extremely beneficial for patients with high blood pressure, because it is a basic element called Karpen or Carpeinj, which regulates blood pressure. For this reason, a high blood pressure patient papaya (raw) should eat regularly.

2. wearing new shoes on his feet from rubbing blisters are getting. If the juice of raw papaya when applied to very quickly get comfortable.

3. papaya juice anorexia, insomnia, headache, constipation and dysentery, diarrhoea etc. are healing. If you feel hungry or urine does not go smoothly in the morning regularly eat papaya. It will take hunger and urination related problem will be solved.

4. sour belches from papaya juice intake is closed. It's heart disease, intestinal weakness is also removed. Papaya is considered a boon to the stomach then. The element is found in pepsin, which helps digest food. The digestion is an increase in the daily intake.

5. If you are bothered by acne wedge-pulp of raw papaya mixed with honey on the face and let it dry, then wash the face with lukewarm water. Then peanut oil and rub gently on the face. By doing this regularly for a month you will benefit greatly.

6. ten papaya seeds in water mixed with ¼ cup water grind stomach worms die. One week should be used regularly. The child depends on the mother's milk, but many times it is seen that the mother does not breastfeed, the baby is hungry. Vegetable raw papaya is an increase in the breast milk.

No comments:

Post a Comment